आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदान किया स्मार्टफोन।
आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदान किया स्मार्टफोन।

रांची और खूंटी जिले के लगभग 150 आंगनवाडी सेविकाओं एवं पर्यवेक्षिका को दिया गया स्मार्टफोन।
रांची:राजधानी रांची स्थित झारखंड मंत्रालय सभागार में राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को झारखंड सरकार मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से स्मार्टफोन वितरित किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्मार्टफोन मुहैया कराने का फैसला लिया है इस योजना के तहत राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया है… स्मार्टफोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं पर्यवेक्षिकाएं सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला व विभाग के साथ साझा कर सकेंगे. साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी. इस कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले के लगभग 150 आंगनवाडी सेविकाओं एवं पर्यवेक्षिका को स्मार्टफोन दिया गया स्मार्टफोन मिलने से आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिकाएं काफी उत्साहित दिखीं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मोबाइल नहीं आपको एक सहयोगी दिया जा रहा है जो आपका हाथ बटायेगा जिस तरह से हम बच्चों का नाम रखते हैं आने वाले दिनों में मोबाइल का भी नाम रखना होगा मोबाइल आज के दिन चिराग के रूप में काम कर रहा है इसको अच्छा काम करने बोलिएगा तो अच्छा करेगा बुरा काम करने बोलिएगा तो बुरा करेगा यह तो आपको करना है इसका सही इस्तेमाल कीजिएगा तो आपको पढ़ भी देगा लिख भी देगा.
यह दुनिया किस तरह से इस्तेमाल करती है वह भी सिखा देगा. रोज क्या काम कर रहे हैं सभी को इसमें समाहित कर सकते हैं इस मोबाइल से बहुत सारा ऐप डाउनलोड ना करें ताकि सुरक्षित तरीके से आप आगे बढ़ सखी नकारात्मक चीजों पर कतई ध्यान ना दें कोई भी अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें मोबाइल से आज अपराधी घटना भी घट रही है