झारखंड कर्मचारी संघ ने ग्रामीण विकास सचिव से लंबित मांगों को लेकर मुलाकात की
झारखंड कर्मचारी संघ ने ग्रामीण विकास सचिव से लंबित मांगों को लेकर मुलाकात की
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में आज झारखंड राज्य आजीविका चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन से मिला। शिष्टमंडल ने सचिव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और लंबित मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा।
मुख्य मांगें:
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन, JSLPS में कार्यरत ऑफिस बॉय, ऑफिस अटेंडेंट एवं हाउस कीपर जो 9 से 10 वर्षों से JSLPS में कार्यरत है।इस संवर्ग के मुख्य मांगो में जो देने की मांग की गई वो इस प्रकार हैं , इन्हें मानव संसाधन नियमावली के लेवल L 8 में अविलंब जोड़ने की मांग की गई। JSLPS द्वारा पूर्व में 8 ऑफिस बॉय को L 8 में जोड़ा गया है शेष 232 ऑफिस बॉय को आज तक नहीं जोड़ा गया। अविलंब जोड़ने की मांग की गई।(JSLPS, )झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार में कार्यरत ऑफिस बॉय, ऑफिस अटेंडेंट, हाउस कीपर को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी गई संशोधित मानदेय मो 783 रुपए देने की मांग की गई। इन्हें स्थाई समायोजन करने की मांग की गई। स्थाई समायोजन होने तक इस संवर्ग को बीस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की गई। इस संवर्ग को अभी मात्र 377 रुपए ही मानदेय प्रतिदिन के दर से दी जा रही है।जो इस महंगाई में काफी कम है। इन्हें कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा रहा है,सभी सार्वजनिक अवकाश, रविवारीय अवकाश को स्वीकृत करने की मांग की गई, साथ ही महिलाओं के लिए विशेष अवकाश भी देने की मांग की गई।
शिष्टमंडल में शामिल सदस्य:
सुनील कुमार साह (महामंत्री, महासंघ), भरत उरांव (महासचिव, संघ), सरिता कुमारी, वीणा देवी, गीता देवी, सोनी देवी, रेणु देवी, चंद्रदेव ओहदार, जलेश्वरी देवी, फूलों देवी । संघ ने सचिव से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
सुनील कुमार साह (महामंत्री, महासंघ), भरत उरांव (महासचिव, संघ), सरिता कुमारी, वीणा देवी, गीता देवी, सोनी देवी, रेणु देवी, चंद्रदेव ओहदार, जलेश्वरी देवी, फूलों देवी । संघ ने सचिव से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।