झारखंड सरकार युवाओं के सपनों को दे रही पंख, राज्य के हर प्रखंड में खुलेंगे नए कौशल केंद्र
रांची : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) के तत्वावधान में आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष 2026’ के भव्य समापन समारोह में राज्य के 39 प्रतिभाशाली युवा विजेताओं को सम्मानित किया गया। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इन विजेताओं को राज्य के कौशल राजदूत करार देते हुए कहा कि ये युवा न केवल झारखंड के गौरव हैं, बल्कि चीन में होने वाली India Skills Competition 2026 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड का लोहा मनवाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मंत्री संजय यादव ने घोषणा की कि राज्य सरकार राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र स्थापित करेगी, ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों के युवाओं को घर के नजदीक ही उनकी जरूरतों के अनुरूप आधुनिक प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार युवाओं के लिए सारथी बन रही है। JSDMS लगातार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ रहा है। यह दिन झारखंड के कौशल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है।”
समारोह में कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ नए MoUs पर हस्ताक्षर किए गए, जिनसे प्रशिक्षित युवाओं को वैश्विक कंपनियों में प्लेसमेंट के बेहतर अवसर मिलेंगे। स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता आगामी महीनों में ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में होने वाले अगले राउंड में भाग लेंगे, जहां से चयनित युवा चीन में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके अलावा, रांची जिले के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को उनके समर्पण, उत्कृष्ट प्रबंधन और नवाचारों के लिए विशेष सम्मानित किया गया।
झारखंड सरकार का यह प्रयास युवा शक्ति को सशक्त बनाने, प्रवासन रोकने और राज्य को कौशल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। JSDMS के माध्यम से अब तक हजारों युवा हुनरमंद बन चुके हैं और भविष्य में यह संख्या और बढ़ेगी।

















