20251209 121146

झारखंड: 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को मिलेंगे 2450 रुपये प्रति क्विंटल, 48 घंटे में खाते में पूरा पैसा

झारखंड: 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को मिलेंगे 2450 रुपये प्रति क्विंटल, 48 घंटे में खाते में पूरा पैसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची, 9 दिसंबर झारखंड सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीद नीति को और मजबूत कर दी है। राज्य के किसानों को इस बार केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ-साथ राज्य बोनस मिलाकर कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा। सबसे बड़ी राहत यह है कि धान बेचने के मात्र 48 घंटे के अंदर किसान के बैंक खाते में पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।

700 से ज्यादा खरीद केंद्र, गांव-गांव तक पहुंच

राज्य सरकार ने इस बारिश और दूर-दराज के इलाकों को ध्यान में रखते हुए 700 से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का फैसला किया है। इसका मकसद छोटे-सीमांत किसानों को बिचौलियों के चंगुल से बचाना और उन्हें पूरा MSP दिलाना है।

डिजिटल व्यवस्था, पारदर्शिता और सुविधा

सभी किसानों का पंजीकरण ई-उपार्जन पोर्टल पर अनिवार्य
किसान खुद अपने नजदीकी केंद्र में तारीख और समय का स्लॉट बुक कर सकेंगे
पुरानी 2G PoS मशीनों की जगह नई 4G e-PoS मशीनें लगाई जा रही हैं
पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी रहेगी

राज्य बोनस पर 48.60 करोड़ रुपये मंजूरकेंद्र के MSP से ऊपर दिए जा रहे राज्य बोनस के लिए कैबिनेट ने 48.60 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। इससे लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि इस बार किसी भी किसान को स्थानीय बाजार में 1800-2000 रुपये क्विंटल जैसे कम दाम पर धान बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी।धान खरीद 15 दिसंबर 2025 से शुरू होकर निर्धारित लक्ष्य पूरा होने तक चलेगी। किसानों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करा लें और अपना स्लॉट बुक कर लें।

Share via
Send this to a friend