20251212 121307

झारखंड : कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन, स्कूल टाइमिंग 9:30 बजे करने की मांग

रांची : झारखंड में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक बेहद चिंतित हैं। इस बीच झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार को ई-मेल से विस्तृत ज्ञापन भेजकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों की समय-सारणी में तत्काल बदलाव की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य के कई जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। कांके में न्यूनतम तापमान 3.2°C, गुमला व खूंटी में 4.4°C, सिमडेगा में 6.1°C, मेदिनीनगर में 6.3°C और हजारीबाग में 7.1°C दर्ज किया गया है। सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर से भी कम रहने और तेज शीतलहर चलने से बच्चों का 6:30–7:00 बजे स्कूल के लिए निकलना जानलेवा साबित हो रहा है।

एसोसिएशन की प्रमुख मांगें :
* सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9:00 या 9:30 बजे से शुरू की जाएं (कम से कम 2 घंटे की देरी)
* अत्यधिक ठंड वाले दिनों में सुबह की प्रार्थना सभा कक्षा के अंदर ही आयोजित हो, खुले मैदान में नहीं
* पूरे राज्य में एकसमान आदेश जारी हो, ताकि अलग-अलग स्कूल अलग-अलग समय न रखें
* जिन जिलों में तापमान 5°C से नीचे है, वहां स्कूल अस्थायी रूप से बंद या ऑनलाइन कक्षाएं चलाने पर विचार किया जाए
* सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश दिए जाएं

अजय राय ने कहा, “बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे ऊपर है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है। ऐसे में सुबह जल्दी स्कूल भेजना किसी खतरे से कम नहीं। सरकार को तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए एकसमान आदेश जारी करना चाहिए।”

ज्ञापन की प्रति सभी प्रमुख अधिकारियों और मीडिया को भी भेजी गई है। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि झारखंड सरकार शीतलहर के इस गंभीर दौर में बच्चों के हित में त्वरित और ठोस कदम उठाएगी।

Share via
Share via