झारखंड: हजारीबाग-बोकारो सीमा पर नक्सलियों के भारी हथियार जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों का बड़ा सफल अभियान
झारखंड: हजारीबाग-बोकारो सीमा पर नक्सलियों के भारी हथियार जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों का बड़ा सफल अभियान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हजारीबाग, 13 अक्टूबर (समाचार डेस्क): झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है। सोमवार को हजारीबाग जिले के जंगली इलाकों में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन ने नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के छिपाव स्थलों से भारी मात्रा में हथियारों और अन्य सामग्री का जखीरा बरामद किया।
यह कार्रवाई हजारीबाग-बोकारो जिले की सीमा पर स्थित घने जंगलों में की गई, जहां मूरपा जंगल जैसे क्षेत्र नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र माने जाते हैं।
ऑपरेशन का विवरण
सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि माओवादी संगठन अपनी ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के दौरान संभावित हमलों की योजना बना रहा है। इसी आधार पर हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह से ही जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने जंगल के गहराई में छिपे हुए नक्सली कैंपों को खोज निकाला। इस दौरान कोई गोलीबारी या हताहत की खबर नहीं आई है, लेकिन सर्च अभियान अभी भी जारी है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन हजारीबाग, चतरा और बोकारो जिलों के जंगली पट्टियों में चल रहे व्यापक एंटी-नक्सल अभियान का हिस्सा है।
इसका मुख्य उद्देश्य नक्सली छिपाव स्थलों को ध्वस्त करना, उनकी आपूर्ति श्रृंखलाओं को तोड़ना और सशस्त्र दलों को निष्क्रिय करना है।
बरामद सामग्री
ऑपरेशन के दौरान बरामद सामग्री में निम्नलिखित प्रमुख चीजें शामिल हैं:हथियार संबंधी सामग्री: दो एसएलआर राइफल मैगजीन, बड़ी मात्रा में कारतूस (बुलेट्स)।
नक्सली उपयोगी वस्तुएं: बैकपैक पाउच, माओवादी यूनिफॉर्म, दस्तावेज और अन्य सामग्री जो नक्सली गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं।





