20251221 152507

झारखंड: सीसीएल उरीमारी कोलियरी में हाईवॉल ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, आउटसोर्सिंग कार्य ठप

झारखंड: सीसीएल उरीमारी कोलियरी में हाईवॉल ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, आउटसोर्सिंग कार्य ठप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हजारीबाग (21 दिसंबर ): झारखंड के हजारीबाग जिले में सीसीएल (Central Coalfields Limited) के बरका सयाल क्षेत्र अंतर्गत उरीमारी ओपनकास्ट कोलियरी में शनिवार रात (20 दिसंबर) एक भीषण हादसा हुआ। आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत कार्यरत दो मजदूर ओवरबर्डन (OB) की दीवार (हाईवॉल) ढहने से मलबे के नीचे दब गए। रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दोनों के शव बरामद किए गए।हादसे की जानकारी के अनुसार, रात्रि पाली (लगभग 11 बजे) के दौरान कोल लोडिंग वाहन (ट्रक) पर काम कर रहे दो मजदूर अचानक गिरते ओवरबर्डन के नीचे दब गए। अंधेरा और घना कोहरा होने के कारण रात में रेस्क्यू कार्य शुरू नहीं हो सका। रविवार सुबह भारी मशीनरी और रेस्क्यू टीम की मदद से मलबा हटाया गया और दोनों मजदूरों के शव निकाले गए।मृतक मजदूरों की पहचानरामेश्वर महतो (उम्र लगभग 35 वर्ष)
सुरेश पासवान (उम्र लगभग 28 वर्ष)
दोनों मजदूर आउटसोर्सिंग कंपनी (आशीर्वाद या इसी तरह की कंपनी) के माध्यम से उरीमारी कोलियरी में कोल लोडिंग कार्य कर रहे थे। एक अन्य मजदूर को सुरक्षित निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूनियन और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

हादसे के बाद आक्रोशित मजदूर यूनियन और स्थानीय ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कार्य को पूरी तरह बंद कर दिया। यूनियन लीडर राजू यादव सहित कई नेताओं ने मृत मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा, नौकरी और खनन स्थल पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की है।

CCL और प्रशासन की कार्रवाई

सीसीएल प्रबंधन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। कोलियरी में हाईवॉल की स्थिरता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। डीजीएमएस (Directorate General of Mines Safety) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

सीसीएल के एक अधिकारी ने बताया, “हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। दोनों मजदूरों के परिवारों को सभी संभव सहायता और मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा।”

Share via
Share via