20250815 233929

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, CM हेमंत सोरेन ने कहा—‘ऐसे छोड़कर नहीं जाना था दा…

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, CM हेमंत सोरेन ने कहा—‘ऐसे छोड़कर नहीं जाना था दा…

IMG 20250815 WA0078
Jharkhand’s Education Minister Ramdas Soren passes away, CM Hemant Soren said – ‘He should not have left like this…

रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के निधन की खबर के तुरंत बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर भावुक पोस्ट किया है….सीएम ने लिखा—“ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा… अंतिम जोहार दादा…” पूरे राज्य में शोक की लहर है..अधिक जानकारी रिपोर्ट में….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड की राजनीति के सादगीभरे चेहरे और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक शोक का माहौल है… मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर दादा को अंतिम जोहार दिया….

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया….इसकी जानकारी उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी गयी….यह पोस्ट उनके बेटे के द्वारा किया गया है.शिक्षा मंत्री कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे…

बता दे कि 2अगस्त को शिक्षा मंत्री अपने जमशेदपुर स्थित आवास के बाथ रूम में गिर गए थे….जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई थी…जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती गया था लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया…. डॉक्टरों की ओर से बताया गया था कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.दिमाग काम करना बंद कर चूका था लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में मूवमेंट थी. आखिर कार 15 अगस्त को रात 10.30बजे उन्होंने आखरी साँस ली…..

Share via
Send this to a friend