20250909 220305

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला, बोले- ‘बयानबाज़ी से फैल रहा भ्रम’

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने मरांडी पर मुद्दों की तलाश में रांची में सक्रियता दिखाने और बयानबाज़ी के जरिए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र करते हुए, जिसमें मरांडी हटिया विधायक के साथ बिरसा चौक पर दिखे थे और डीसी को कॉल कर रहे थे, भट्टाचार्य ने कहा कि एचईसी इलाके में अतिक्रमण हटाने का निर्णय झारखंड सरकार का नहीं, बल्कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय और साउथ ईस्टर्न रेलवे के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया था कि एचईसी की जमीन पर आवासीय परिसर बन गया है, जिसे खाली कराना जरूरी है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बयानबाज़ी से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं। जेएमएम प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र के निर्देशों का पालन कर रही है।

Share via
Send this to a friend