कोरोना से पत्रकार अर्पण चक्रवती का निधन.
खलारी : पिपवार कोलायत क्षेत्र के लिए दुःखद खबर है, आज पत्रकार अर्पण चक्रवती इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ज्ञात हो कि अर्पण की तबियत खराब होने के बाद देवकमक हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहा बीते रात आक्सीजन लेबल कम जाने के कारण साँस लेने में दिक्कत आने लगी थी और हालात काफी बिगड जाने के कारण उन्हें प्लाज्मा चढाने की बात कही गई थी। डाक्टरों के द्वारा काफी प्रयास करनें के बाद रिम्स से प्लाजा व्यवस्था कर उन्हें चढाया गया लेकिन इसके बावजूद उनके तबियत में सुधार नही हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज दोपहर करीब 1 बजे अर्पण चक्रवर्ती का निधन हो गया। वे तकरीबन 38 वर्ष के थे। उनके पिता अजय चक्रवर्ती अखबार हाकर है। ये अपने पीछे माता पिता के आलावा एक पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए। अर्पण रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कोयलांचल से पत्रकारिता प्रारम्भ किया था। अर्पण स्वाभाव बिलकुल सरल और चेहरे पर मुस्कराहट लिए हुए रहता था। इनके जाने से कोयलांचल क्षेत्र के सभी पत्रकार बन्धु, पंचायत प्रतिनिधिगण और इनको जानने वाले लोगों ने काफी गहरा दुख हुआ।
खलारी, मुमताज अहमद









