Videocapture 20200923 204721

स्वास्थ्य मंत्री ने किया प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का निरीक्षण, स्वैच्छिक प्लाज्मा दान करने वाले चिकित्सकों को किया सम्मानित.

दृष्टि ब्यूरो,

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता ने रांची रिम्स में प्लाज़्मा डोनेशन कैंप का निरीक्षण किया. कैंप पहुंचकर उन्होंने अब तक प्लाज्मा दान हेतु आगे आए लोगों की जानकारी हासिल की. ब्लड बैंक नें जानकारी दी कि अब तक कुल 246 यूनिट प्लाज्मा में से 240 यूनिट प्लाज्मा लिखित मांग पर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया गया.

प्लाज्मा डोनेशन कैंप में मौजूद नोडल अधिकारी संजय कुमार ने उन्हें जानकारी दी कि प्लाज्मा दान करने में रिम्स के चिकित्सक भी स्वैच्छिक रूप से आगे आकर एक नया उदाहरण पेश कर रहे हैं, बताया कि अब तक 10 चिकित्सकों ने प्लाज्मा डोनेट किया है, जिनमें से एक चिकित्सक अब तक दो बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं. यह जानकर माननीय मंत्री ने रिम्स के डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपने राज्य के चिकित्सकों पर गर्व है जो कोरोना महामारी के दौर में न केवल कोरोना संक्रमितों की स्वास्थ्य रक्षा हेतु पूरी निष्ठा और मनोभाव के साथ सेवा कर रहे हैं, बल्कि इस सेवा कार्य के दौरान जब वह स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हुए तो अपने जज्बे से कोरना को हराया. इतना ही नहीं ये चिकित्सक कोरोना को मात देने के उपरांत पुनः अपने कर्तव्य पर लौटते हुये अन्य संक्रमितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्लाज्मा दान कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने प्लाज्मा दान करने वाले रिम्स के चिकित्सकों में से मौके पर मौजूद डा.मोहम्मद शफीक आलम, डॉ जतिन सेठी, डॉ सलोना समद, डॉ कुणाल कुमार, डॉ शीतांशु महान, डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया, डॉ आसिफ अंसारी, डॉ अनंत ओझा आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सभी आम और खास से अपील की कि जो लोग वे कोरोना को मात दे चुके हैं वे प्लाजमा डोनेशन हेतु स्वैच्छिक रूप से आगे आएं. इस दौरान उन्होंने निजी अस्पताल प्रबंधनों से भी अपील की कि उनके यहां ठीक हो रहे कोरोना मरीजों को प्लाज्मा दान के बारे में बताते हुए उन्हें प्रेरित करें, तथा प्लाज्मा डोनेशन अभियान हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी करें, ये हम सभी का दायित्व है. इस मौके पर रिम्स निदेशक श्रीमती डॉ मंजू गाड़ी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुषमा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via