Screenshot 2024 09 16 13 04 31 785 com.whatsapp 1

कोयलांचल व आस पास के ग्रामीण इलाके में झारखंडी संस्कृति का अमूल्य धरोहर करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया 

बहनों ने उपवास कर करम डाल की पूजा कर भाई के दीर्घायु की कामना की…

Screenshot 2024 09 16 13 04 31 785 com.whatsapp

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Karma puja

झारखंड का प्राकृतिक पर्व है करम….

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया करम पर्व…..

कोयलांचल वा आस पास के ग्रामीण इलाके में झारखंडी संस्कृति का अमूल्य धरोहर करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। वही उरिमारी के गरसूला गांव शिखर बेड़ा में आज आदिवासी परिवार के द्वारा करमा पूजा को धूमधाम से मनाया गया जिसमें राजू पाढा़ के जिला अध्यक्ष नरेश बेदिया ने कहा कि हर वर्ष हमारे क्षेत्र में मनाया जाता है

बहन ने अपने भाई की सुख समृद्धि की कामना व दीर्घायु को लेकर उपवास रखते हुए कम डाल को स्थापित करती है और विधि पूर्वक पूजा अर्चना करती हैं। मौके पर भारतीयों को कर्मा धर्मा कथा सुनाएं जाती है ।इस पर में भाई भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और बहनों के सुरक्षा के प्रति अपना समर्पण भी प्रदर्शित करते हैं पूजा के उपरांत उपस्थितलोगों के बिच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा के उपरांत बहनों और भाइयों ने मंदर की थाप में झूमर नृत्य किया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने भी जमकर मंदार को लेकर नागपुरी गीत पर रात भर झूमते रहे।।
बहन ने अपने भाई की सुख समृद्धि की कामना व दीर्घायु को लेकर उपवास रखते हुए कम डाल को स्थापित करती है और विधि पूर्वक पूजा अर्चना करती हैं। मौके पर भारतीयों को कर्मा धर्मा कथा सुनाएं जाती है ।इस पर में भाई भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और बहनों के सुरक्षा के प्रति अपना समर्पण भी प्रदर्शित करते हैं पूजा के उपरांत उपस्थितलोगों के बिच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा के उपरांत बहनों और भाइयों ने मंदर की थाप में झूमर नृत्य किया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने भी जमकर मंदार को लेकर नागपुरी गीत पर रात भर झूमते रहे।।

Share via
Share via