Kolhan DIG inaugurated the sports competition.

कोल्हान डीआईजी ने खेल -कूद प्रतियोगिता किया उद्घाटन।

कोल्हान डीआईजी ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।

Kolhan DIG inaugurated the sports competition.Kolhan DIG inaugurated the sports competition..

जमशेदपुर:नेताजी सुभाष पब्लिक स्कुल के वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन टेल्को स्टेडियम में किया गया, जिसमे बारिडीह, बिरसानगर, परसुडीह, किताडीह, पोखारी, गोविन्दपुर, स्कुल के बच्चे उपस्थित थें, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौथे उपस्थित रहें, इसके अलावा विद्यालय के कुलपति मदन मोहन सिंह,संस्था के चेयरमेन मृत्युनजय कुमार झा महजूद थें, सभी लोगो ने संजूक्त रूप से बेलूम उड़ा कर वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

वहीं डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा की नेताजी सुभाष पब्लिक स्कुल की एक अच्छी पहल हैं,जहाँ पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी आयोजन किया जाता हैं….

Share via
Send this to a friend