20251202 092103

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई : कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को एक गंभीर बम धमकी के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ होने की चेतावनी भरा ईमेल हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट को मिला था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फ्लाइट नंबर 6E1234 पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स की संख्या के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों द्वारा व्यापक जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।

एयरपोर्ट सिक्योरिटी और स्थानीय पुलिस धमकी भरे ईमेल के स्रोत की तलाश में जुटी हुई है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Share via
Send this to a friend