20250711 154242

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह पर लेडीबर्ड्स का हमला : भारत-इंग्लैंड मैच में अनोखा ड्रामा

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह पर लेडीबर्ड्स का हमला : भारत-इंग्लैंड मैच में अनोखा ड्रामा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हमला हुआ तो सभी भौचक रह गए । चौकिये नही यह हमला किसी व्यक्ति ने नही बल्कि लेडीबर्ड ने किया । दरअसल तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब लेडीबर्ड्स के झुंड ने मैदान पर धमाल मचा दिया। यह वाकया दिन का खेल खत्म होने से ठीक 15 मिनट पहले हुआ, जब ये चमकीले लाल-नारंगी कीड़े मैदान पर छा गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इनसे बचते हुए नजर आए, तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट भी परेशान दिखे। कीड़ों के झुंड ने अन्य खिलाड़ियों को भी तंग किया, जिसके चलते मैच को 5 मिनट के लिए रोकना पड़ा। कीड़े हटने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, और इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

खेल की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपनी आक्रामक बेज़बॉल शैली से हटकर इंग्लैंड ने सधी हुई बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बनाए। लेडीबर्ड्स, जिन्हें लेडीबग या लेडी बीटल भी कहा जाता है, ने इस टेस्ट मैच में एक यादगार ट्विस्ट जोड़ दिया।

लेडीबर्ड्स का हमला: क्या था माजरा? 
लेडीबर्ड्स छोटे, गोल और रंग-बिरंगे कीड़े हैं, जो आमतौर पर लाल या नारंगी रंग के होते हैं। इनके मैदान पर अचानक पहुंचने से खिलाड़ी हैरान रह गए। बुमराह को बार-बार हाथ से कीड़े उड़ाते देखा गया, वहीं जो रुट भी इनसे बचने की कोशिश में जुटे रहे। यह अनोखा वाकया क्रिकेट फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
लॉर्ड्स के इस अनोखे ‘कीट हमले’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे मजेदार अंदाज में शेयर कर रहे हैं, और कई मीम्स भी बन रहे हैं। यह घटना निश्चित रूप से इस टेस्ट मैच की एक यादगार कहानी बन गई है।

नीचे दिए इस लिंक पर वायरल वीडियो देखें …

https://x.com/SkyCricket/status/1943361700066910668?t=7aWR–1rQLR-0Kdil3g1_w&s=19

 

Share via
Send this to a friend