चतरा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लाखों की लूट: थाना से महज किमी दूर अपराधियों का हौसला बुलंद

झारखंड के चतरा जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे अब थाना से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर भी दिन के उजाले में खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं। इटखोरी थाना क्षेत्र के गोलकाबर गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक विकास कुमार से हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विकास कुमार इटखोरी बाजार से अपने सीएसपी केंद्र की ओर जा रहे थे। दोपहर के वक्त अपाचे बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी अचानक उनके सामने आए और उन्हें रोक लिया। बंदूक की नोक पर धमकाते हुए बदमाशों ने विकास के पास मौजूद नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। लूट की रकम लाखों रुपये बताई जा रही है, हालांकि सटीक आंकड़े की पुष्टि पुलिस कर रही है। अपराधी लूट के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना स्थल इटखोरी थाने से महज कुछ किलोमीटर दूर होने के बावजूद पुलिस को सूचना मिलने में थोड़ा विलंब हुआ। सूचना पाते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों का पीछा शुरू कर दिया। पीछा होते देख बदमाश दंदाहा घाटी के रास्ते मयूरहंड के घने जंगलों की ओर भागे।

इटखोरी थाना प्रभारी ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत एक्शन लिया। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की छानबीन की जा रही है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जंगल क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”





