20250617 122726

पटमदा में जमीन विवाद ने ली भाई की जान, मां और भाई भी घायल

झारखंड: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें छोटे भाई तपन महतो (40) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में तपन की मां और उनके बड़े भाई कांग्रेस महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। कांग्रेस महतो के नाम अबुआ आवास योजना के तहत मकान निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर पटमदा अंचल कार्यालय और कमलपुर थाना में सुनवाई हो चुकी थी। भूमि विवाद समाधान दिवस के दौरान अंचल कार्यालय ने मापी और स्थल जांच के बाद कांग्रेस महतो को उस जमीन पर मकान बनाने से मना किया था। इसके बावजूद, कांग्रेस महतो ने विवादित जमीन पर निर्माण शुरू किया, जिसके चलते सोमवार को दोनों भाइयों के बीच बहस बढ़ी और लाठी-डंडों से मारपीट हो गई।

मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई तपन की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कमलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत माचा के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां तपन महतो ने दम तोड़ दिया।

कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कांग्रेस महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share via
Send this to a friend