20251005 204352

लातेहार: बघोता टोला में जंगली हाथी का बच्चा मृत पाया, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

SNSP Meternal Poster page 001

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बघोता टोला में एक जंगली हाथी का बच्चा मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में हांथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था और खेतों में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था। बीती रात भी हांथियों का झुंड फसलों को रौंद रहा था, इसी दौरान संभावना जताई जा रही है कि झुंड के किसी हांथी के पैर के नीचे आ जाने से बच्चे की मौत हो गई।

Banner Hoarding

वनरक्षी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि हांथी का बच्चा किसी वयस्क हांथी के पैर के नीचे आ गया और कीचड़ में दबकर उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए बालूमाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे की हत्या गोली मारकर तो नहीं की गई।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

साथ ही, चिकित्सकों की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम शुरू किया है। वन विभाग और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

क्षेत्र में हांथियों के झुंड द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हांथियों के झुंड के पास न जाने की अपील की है।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

1

Share via
Send this to a friend