IMG 20201116 WA0076

जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है विधायक : भूषण बाड़ा.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : जनता की सेवा के लिए सदैव तत्तपर हैं, ग्रामीण कभी भी अपनी समस्या हमें बता सकते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उक्त बातें विधायक भूषण बाड़ा ने पाकरटांड़ प्रखण्ड के सिकरियाटांड़ सैंडीह में आयोजित विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में कही। मौके पर उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का भी अह्वान किया। कहा कि एक शिक्षित समाज का निर्माण करना अभिभावकों और युवाओं के हाथ मे है। समाज शिक्षित होगा, तो जिला प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। कहा कि बच्चों को अपने घर मे भी पढ़ाएं और नशापान से दूर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे जनता के हर दुःख दर्द का साथी बनना चाहते हैं। ग्रामीण हमे अपने ही परिवार का हिस्सा समझें। वे सभी ग्रामीण के परिवार का सदस्य हैं। आपको कोई परेशानी न हो इसके लिए हर सम्भव कार्य करेंगे। कहा कि लोगों की समस्या सुनने के लिए वे विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिसके तहत हर गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनते हुए समस्या दूर करा रहे हैं। मौके पर कांग्रेसी नेता अनिल खेस, नवीन वीरेंद्र तिर्की, लुशियन मिंज, जक्रियस मिंज, जोन मिंज, जोसीमा खाखा, अगाथा तिर्की, शांतिबाला केरकेट्टा, निरोज बाड़ा, सुजीत एक्का, राजेश मिंज, जने मिंज, मकसिमा मिंज, प्रभा मिंज, जोन डुंगडुंग, फुलजेम्सिया मिंज, प्रफुल्‍ल एक्‍का, जोहान मिंज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend