IMG 20240831 WA0003 1

चम्पाई के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम हुए BJP में शामिल

चम्पाई सोरेन के बाद अब JMM से बोरियो के पूर्व विधायक रहे लोबिन हेंब्रम BJP में शामिल हो गए है ।लंबे समय तक JMM से जुड़े रहे लोबिन कमल के संग नए सियासी सफर शुरू करेंगे. आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में पार्टी का दामन थाम लिया है . लोबिन ने 26 अगस्त को और उससे पूर्व में भी खुद ही यह घोषणा की थी कि वे अब भाजपा में जाएंगे. उम्मीद की जा रही कि वे बीजेपी की टिकट पर बोरियो सीट से चुनाव लड़ेंगे. Bjp  जॉइन करने के बाद  लोबिन ने कहा गुड फील महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा की
हमने JMM में वफादारी के साथ काम किया था , हम आज भी गुरुजी के भक्त है उन्होंने सिखाया गलत का विरोध करो , हमने JMM को एक लक्ष्य तक पहुचाने की कोशिश की थी ।हमने हेमंत पर विश्वास किया था  सोचा था  आदिवासी को न्याय और विकास मिलेगा , लेकिन अब तीर धनुष में दम नही है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा की गुरुजी ने कहा शराब नही पियो और हेमंत ने छत्तीसगढ़ मॉडल लेकर सरकारी तौर पर शराब बेचा

इस दौरान उन्होंने कहा की गोड्डा, पांकुड़ की डेमोग्राफी चेंज हुई , आदिवासी के जमीन पर बंगलादेशी घुसपैठियो का कब्जा है , आदिवासी को मारा पीटा गया लेकिन सरकार ने संज्ञान नही लिया । लव जिहाद चल रहा है , जमीन हथिया रहे है , मुखिया जिलापरिषद बन रहे है बहुत बड़ी साजिश हो रही है

इस मौके पर हेमंता विश्वशर्मा , चम्पाई सोरेन , सीता सोरेन , अमर बावरी मंच पर पहुँचे, लोबिन हेम्ब्रम्, बाबूलाल मरांडी मौजूद थे ।

 

Share via
Send this to a friend