IMG 20200929 WA0004

पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार.

दृष्टि ब्यूरो,

रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है, रांची पुलिस ने लेवी लेते दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

दीपक नाम के एक शख्स द्वारा रांची पुलिस को बताया गया कि पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उससे फोन पर लेवी की मांग की जा रही है. दीपक नें बताया कि उग्रवादी पैसा लेनें के लिए इटकी मोड़ और प्रेम नगर के बीच आनें वाले हैं. इटकी थाना प्रभारी नें उसकी सूचना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची को दी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में इटकी और नगड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों की एक छापेमारी दल गठित की और बलों को अलग अलग टुकड़ियों में सादे लिबाज़ और छोटे हथियार के साथ छुपकर रहनें को कहा गया. जैसे ही पैसा लेनें उग्रवादी वहां पहुंचे पुलिस द्वारा उन्हें चारो ओर से घेर लिया गया और लेवी के पैसों के साथ दो उग्रवादी सोनू कुमार उर्फ सोनू जायसवाल और लव बारला को एक लोडेड पिस्तौल, लेवी का पैसा, प्रतिबंधित पोस्टर एवं अन्य सामानों के साथ रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, 13 पीस नक्सली पोस्टर, लेवी का 10 हज़ार रुपए नकद, तीन मोबाईल फोन, और एक सफेद रंग का करिज्मा मोटरसाइकिल बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों नें सरगना और अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया है जिसकी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via