Lohardaga: आरोप पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध के शक के कारण पिता ने अपनी चार साल की बच्ची को जिन्दा जला दिया
Lohardaga: झारखण्ड के लोहरदग्गा जिले में एक बाप पर अपनी चार साल की बेटी को जिन्दा जला देने का आरोप लगा है। जिसके बाद से बाप फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के बारे में बताया जाता है की लोहरदगा जिले के किसको थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचा बरनाग गांव से सनकी पिता ने अपने 4 साल की बेटी को जिंदा जला दिया है। पिता को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। घटना में बच्ची 80 फीसदी जल गयी है। आनन-फानन में निजी वाहन के सहारे बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया व बच्ची के गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आरोप है की बच्ची का पिता पप्पू तुरी शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा व अपनी से झगड़ा करने लगा व पीटने लगा। जान बचाकर पत्नी घर से बाहर भाग गई। इसी बीच पप्पू तुरी ने अपनी 4 साल की बच्ची को कमरे में बंद कर आग लगा दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। लेकिन हैरत की बात यह है की अभी हमलोगो ने दशहरा के समय माँ भगवती का आवाहन किया और इस दौरान छोटी -छोटी बच्चियों का कन्या पूजन किया गया और उनके पर धोये गए कितना सम्मान दिया बेटियों को लेकिन अभी दशहरा के बाईट एक दिन भी नहीं हुए की ऐसी निर्मम घटना सामने आ गयी।







