20250811 084452

चेन्नई रनवे पर बड़ा हादसा टला: एयर इंडिया का विमान 2 घंटे हवा में भटकने के बाद सुरक्षित उतरा, कांग्रेस महासचिव समेत कई सांसद थे सवार

चेन्नई : तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान AI2455 को रविवार रात एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचने की खबर सामने आई है। विमान में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित पांच सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण विमान को चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा, जहां पहली लैंडिंग के दौरान रनवे पर एक अन्य विमान की मौजूदगी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। पायलट की सूझबूझ से विमान दूसरी कोशिश में सुरक्षित उतर सका।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के अनुसार, फ्लाइट AI2455, जो तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही थी, रविवार रात देरी से उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद, कप्तान ने रडार सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई डायवर्ट करने का फैसला किया। चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद विमान करीब दो घंटे तक लैंडिंग की अनुमति के लिए हवा में चक्कर काटता रहा। पहली लैंडिंग के दौरान रनवे पर एक अन्य विमान की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके कारण पायलट को तुरंत विमान को ऊपर ले जाना पड़ा। दूसरी कोशिश में विमान रात 10:35 बजे सुरक्षित रूप से उतर सका।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का जिक्र करते हुए इसे “बड़ा हादसा” बताया। उन्होंने लिखा, “पायलट की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने सभी यात्रियों की जान बचाई। हम भाग्य और कौशल की वजह से बचे। यात्रियों की सुरक्षा केवल भाग्य पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से इस घटना की गहन जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की।

एयर इंडिया ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि विमान को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई डायवर्ट किया गया था। एयरलाइन ने दावा किया कि पहली लैंडिंग के दौरान रनवे पर कोई अन्य विमान नहीं था, बल्कि चेन्नई एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के निर्देश पर गो-अराउंड (पुनः उड़ान) की गई थी, जो एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है। एयर इंडिया ने कहा कि हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों को संभालने के लिए प्रशिक्षित हैं और इस मामले में उन्होंने मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और चेन्नई में यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करने की बात कही। विमान ने रात 1:40 बजे चेन्नई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और सुबह 3:58 बजे दिल्ली पहुंचा।

Share via
Send this to a friend