मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने लिया कोरोना वैक्सीन, लोगों से की टीका लगवाने की अपील.
रांची : वैश्विक माहामारी कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 2 जुलाई 2021 को झारखंड राज्य हज समिति के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब सह अल ईमान चेरिटेबल ट्रस्ट नजफी हाउस मुंबई के सदस्य हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरीयल अस्पताल इरबा में स्पुतनिक वैक्सीन लगाया। मेदांता अस्पताल में जाकर रूस निर्मित स्पुतनिक वैक्सीन का पहला डोज लिया।
मौलाना रिज़वी ने मेदांता रांची में पहली डोज की टीका लेने के बाद कहा कि कोविड महामारी से बचाव का बेहतर विकल्प टीकाकरण है। महामारी की विषम परिस्थिति में परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखने के लिए भ्रामक बातों से ऊपर उठकर सभी लोग टीका लगवाएं। मौलाना ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है, किसी अफवाह में ना आये। केन्द्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करें।