Smartselect 20210703 155105 Whatsapp

युवक नें बराकर पुल से लगाई छलांग, मौजूद लोगों ने बचाया जान.

धनबाद : चिरकुंडा में पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा के बीच बने बराकर सड़क पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया। शुक्र रहा कि चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। बराकर पुल से छलांग लगाने युवक 18 वर्षीय रमेश नाग नामक युवक निरसा के गोपालगंज का रहने वाला है और फिलहाल खतरे से बाहर है।

फिलहाल युवक का इलाज चिरकुंडा के निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के साथ पिता के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा था। इसी में तैस में आकर उसने शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बराकर पुल से छलांग लगा दिया। उसे बराकर पुल से नदी में छलांग लगाते हुए स्थानीय युवकों ने देख लिया। उन्होंने तत्काल चिरकुंडा पुलिस सूचना दी। चिरकुंडा पुलिस ने मौके पर नदी से उसे निकालने के लिए ट्रक के टायर ट्यूब का प्रबंध किया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकाला गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES