झारखण्ड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति की बैठक सम्पन्न.
हजारीबाग : परिसदन भवन हजारीबाग के सभागार में झारखण्ड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष सह गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद, समिति के सदस्य गोड्डा विधायक अमित कुमार मण्डल, छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी के द्वारा विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति की बैठक हुई। इस बैठक में समिति के द्वारा जिला परिषद एवं पंचायती राज विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में योजनाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर योजनाओं को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं को आपसी तालमेल बनाकर कार्य में तेजी लाने को कहा गया। कल्याणकारी योजनाएं जल्द लोगों के उपयोग के लिए सुलभ हो,यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेवारी है । विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में पेयजल के कार्यपालक अभियंता को कहा गया, कि खराब चापाकलों को दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर पहले सर्वे कर काम शुरू कर दें। शौचालय निर्माण में योजनाओं की डुप्लीकेशी ना हो। साथ ही गुणवत्ता सहित उपयोग सुनिश्चित हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पेयजल को दिया गया।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता को खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली चालू करने में ततपरता लाने का निदेश दिया। साथ ही महीनों से बिजली बाधित होने के बाबजूद बिजली बिल की समस्या समाधान के लिए कैम्प लगाकर त्रुटि निदान करने के लिए निदेश मिला। रूर्बन मिशन योजना के तहत चयनित क्लस्टर में 4 वर्ष पूर्व चयनित योजनाओं के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लागू अथवा प्रारम्भ करने में कठिनाई को संज्ञान लेते हुए समिति ने नया प्राक्कलन सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन हजारीबाग को स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निदेश देते हुए प्राईवेट अस्पताल में फायर सेफ्टी मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित जाँच पड़ताल करने को कहा गया।
साथ ही सरकारी चिकित्सक पूरा समय अस्पताल में मरीजों को देखें एवं प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगाम लगाएं। आबादी वाले इलाकों में सुरक्षित माइनिंग एवं प्रदूषण मानकों का अनुपालन के लिए वन विभाग, परिवहन विभाग सहित प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निदेश दिया। ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं से लोगों को रोजगार के साथ आधारभूत संरचना निर्माण के लिए मनरेगा योजना के मजदूरों का समय पर मजदूरी भुगतान की नियमित निगरानी एवं सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित करें। योजनाओं की निगरानी के लिए योजनाओं की हर स्टेज पर जिओ टैग का लक्ष्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया।
साथ ही शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया । राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए हटाए गए 400 अयोग्य लाभुकों के जगह पर नई सूची में नाम जोड़ने में विभाग के निदेशानुसार लाभुकों की श्रेणी,योग्यता का ठीक से सत्यापन करने,सावधानी बरतने एवं जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा को ध्यान रखने का निदेश दिया गया। इस बैठक में हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द,डीडीसी अभय कुमार सिन्हा प्रशिक्षु आईएएस सौरभ कुमार भुवनिया सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हजारीबाग, कुंदन लाल.