Miss you Papa… रामविलास पासवान नहीं रहे
मिस यू पापा , यह ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के के बेटे चिराग पासवान ने दी है । केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नहीं रहे. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे.
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa… चिराग पासवान ने इसके साथ ही एक बेहद ही भावुक तस्वीर भी पोस्ट की है.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रामविलास का निधन एलजेपी के लिए बड़ा झटका है. उनका इलाज अस्पाल में चल रहा था वह आईसीयू में भर्ती थे. केंद्रीय मंत्री के निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक है. लोग उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.