Screenshot 20210607 164920 WhatsApp

शहरी क्षेत्र में 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, सरगना सहित चार गिरफ्तार.

देवघर : देवघर के शहरी क्षेत्र में 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का उद्भेदन देवघर पुलिस ने किया है। इस मामले में गैंग के सरगना शिवशंकर दास और काजल दास सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को नगर थाना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने पूरे मामले की जानकारी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डीएसपी ने बताया कि देवघर शहरी क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना घट रही है। इसकी रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने नंदन पहाड़ इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना शिवशंकर दास, काजल दास समेत विनय कुमार बर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है।

इन अपराधियों के पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल समेत मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार की भी बरामदगी हुई है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि इस गिरोह के अपराधियों ने अब तक 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की मोटरसाइकिल को बिहार के झाझा और जमुई इलाके में बेचा जाता था। बहरहाल डीएसपी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि चोरी हुए मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share via
Send this to a friend