अंजुमन नगर में चाकू मारकर ससुर की हत्या करने वाला आरोपी दामाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
साहिबगंज के अंजुमन नगर में बुधवार देर रात दामाद ने ससुर मो असलम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी दामाद अब्दुल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसे खदेड़कर पकड़ लिया। इस पूरे मामले पर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि अंजुमन नगर निवासी मो असलम ने अपनी बेटी आफरीन परवीन का निकाह मुंगेर खानकाह स्थित हजरतगंज में किया था। शादी के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
बोकारो में विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल
विवाद के बीच बुधवार देर रात जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से अब्दुल साहिबगंज पहुंचा। ससुराल जाकर उसने ससुर से अपनी पत्नी की विदाई कराने की बात की। विदाई के मामले में बातचीत हो रही थी, तभी किसी बात पर अब्दुल अचानक नाराज हो गया और गुस्से में आकर चाकू से अपने ससुर मो असलम के पेट और शरीर पर कई बार वार कर दिया। अलसम खून से लथपथ होकर जमीन गिर पड़ा। जिसके बाद परिवार वाले गंभीर रूप से घायल असलम को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग, अबुआ अधिकार मंच ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्र
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद मो. अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर मो अब्दुल द्वारा हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस इस हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।