शादी समारोह से घर लौट रहे दंपति को अपराधियों ने गोली मार दी
Reporter: Mridul Pathak
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साहिबगंज: शादी समारोह से घर लौट रहे दंपति को अपराधियों ने गोली मार दी.घटना रविवार देर रात करीब एक बजे की है.
इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. ये घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में हुई है, गोली लगते ही मिली सिंह की मौत हो गयी. वहीं पप्पू यादव को अपराधियों ने आठ गोली मारी है. जिनमें पांच गोली पेट में ,दो कंधे में और एक गर्दन में लगी है. पप्पू को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना के सकरीगली करारा निवासी पप्पू यादव अपनी दूसरी पत्नी मिली सिंह के साथ शहर के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में किराये के मकान में रहते हैं. रात को वे चौक बाजार से किसी की शादी से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी दौरान घर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी




