भाजपा विधायक दुल्लू महतो द्वारा दाखिल की गई याचिका की सुनवाई हुई,
सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में भाजपा विधायक दुल्लू महतो द्वारा दाखिल की गई याचिका की सुनवाई हुई, जिसमें वह दुल्लू महतो के खिलाफ रेप के प्रयास मामले में डिस्चार्ज पिटिशन के खारिज होने को चुनौती देने वाली थी। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने उच्चतम न्यायालय की दिशा में यौन शोषण के मामले में चल रही निचली अदालत की कार्यवाही (ट्रायल) पर रोक लगाई है। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी जहां पीड़िता के वकील प्रत्यूष लाला तथा आरोपी के वकील इंद्रजीत सिन्हा और अजय कुमार शाह अपने तर्क प्रस्तुत करेंगे। इस मामले में दुल्लू महतो के खिलाफ निचली अदालत में चार्ज फ्रेम पर सुनवाई होगी, जो पीड़िता की ओर से भाजपा नेत्री के खिलाफ है। पहले ही कोर्ट ने मामले में एलसीआर की मांग की थी। धनबाद की निचली अदालत ने दुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण मामले में संज्ञान लिया था। 28 मार्च 2022 को धनबाद की निचली अदालत में दुल्लू महतो द्वारा डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल की गई थी। इसके बाद निचली अदालत ने 20 मई 2022 को यह डिस्चार्ज पिटिशन खारिज कर दी थी। इस खारिजी के खिलाफ दुल्लू महतो ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। यह जान लेना आवश्यक है कि भाजपा नेत्री ने भाजपा विधायक दुल्लू महतो के खिलाफ कतरास थाना में रेप के प्रयास के मामले में केस दर्ज कराया था, जिसका केस नंबर 178/2019 है।