41 पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए ली गई परीक्षा.
सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.
सिमडेगा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् विभिन्न पदों अनुबंध पर नियुक्ति से संबंधित परीक्षा का निरीक्षण उपायुक्त ने किया। बुधवार को परीक्षा का आयोजन संत मेरीज उच्च विद्यालय सामटोली में लिखित एवं स्कील टेस्ट परीक्षा का निरीक्षण उपायुक्त सुशांत गौरव ने किया। जिनमें मेडिकल आॅफिसर डीटीसी, डीपीसी, डीपीपीएमसी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, टीबीएचभी, लेखापाल, एलटी, कोल्ड चैयन हेन्डलर, आयूष फार्मासिस्ट, ब्लाॅक डाटा मैनेजर, फार्मासिस्ट, न्यूट्रिशन काउंसलर एवं एएनएम सहित 41 रिक्त पदों पर बहाली हेतु परीक्षा ली गई।
कुल 189 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की निगरानी में पारादर्शी तरीके से परीक्षा कराया गया। परीक्षा के लिये पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई । साथ हीं विधि- व्यवस्था संधारण से संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान अभ्यार्थियों की तलाशी एवं आवेदक के पहचान पत्र से मिलान करते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयीं ।