नेशनल हेराल्ड केस: राउज एवेन्यू कोर्ट आज ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने का फैसला सुनाएगी
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट आज शनिवार को नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) एवं यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने या न लेने का महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्पेशल सीबीआई जज विशाल गोगवे की अदालत ने पिछले सुनवाई के दौरान इस मामले में अपना आदेश 29 नवंबर, 2025 तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। पिछली तारीख में ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कोर्ट के निर्देश पर केस फाइल का गहन निरीक्षण करने के बाद अतिरिक्त स्पष्टीकरण और कानूनी दलीलें पेश की थीं।
इस केस में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई अन्य लोग आरोपी हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें यंग इंडियन कंपनी के जरिए नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जे का मामला प्रमुख है।
कोर्ट आज यह तय करेगी कि ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। इस फैसले से मामले की आगे की दिशा तय होगी।

















