बालूमाथ थाना से फरार नक्सली कृष्णा के 7 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद.
लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के 7 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा जंगल मे पीएलएफआई के तकरीबन 10 से 12 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जमा हुए है। इसी सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस एवं झारखंड जगुआर की टीम उस पूरे इलाके की घेरा बंदी कर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
डीआईजी लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार सभी नक्सली बालूमाथ थाना से फरार हुए पीएलएफआई नक्सली कृष्णा यादव के सहयोगी है। आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सली चंदवा एवं चान्हो थाना के कई उग्रवादी कांडों के वांछित है। मौके पर लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद, एएसपी विपुल पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
सात नक्सली जो गिरफ्तार हुए
1.रामजीत उरांव 35 वर्ष पिता भिखारी उरांव चंदवा थाना जिला लातेहार
2.संतोष उरांव 22 वर्ष पिता सुखराम उरांव चंदवा जिला लातेहार
3.बिरसा उरांव 30 वर्ष पिता मैसा उरांव थाना चान्हो जिला रांची
4.छोटन महली 32 वर्ष पिता स्व केवल महली चान्हो जिला राँची
5.परमेश्वर उरांव 28 वर्ष पिता गोरा उरांव चान्हो जिला रांची
6.बालक राम उर्फ दिलीप राम 20 वर्ष पिता कोल्हा राम कुडू जिला लोहरदगा
7.मंजन मुंडा 18 वर्ष चंदवा जिला लातेहार
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से ये हुई बरामदगी
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस नें 2 देशी रायफल 315 बोर का, 8 जिंदा गोली 315 बोर की, मोबाइल फ़ोन 11, 1 चितकबरा पाउच बरामद किया है।