Img 20210323 Wa0006

बालूमाथ थाने से PLFI का एरिया कमांडर कृष्णा यादव फरार, रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार.

लातेहार/खलारी : पीएलएफआई का एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान बालूमाथ थाने की हाजत से फरार हो गया है. कृष्णा यादव को रांची पुलिस ने कुछ माह पहले ही गिरफ्तार किया था. कृष्णा रांची के चान्हो, खलारी, बुढ़मू, लातेहर के बालूमाथ- चंदवा तक सक्रिय था.

बताया जा रहा है कि यादव को लातेहार की बालूमाथ पुलिस ने रिमांड पर लिया था. आज ही कृष्णा की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेजा जाना था. लेकिन सुबह तकरीबन 5 बजे शौच के बहाने हाजत से निकल कर फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आगजनी, लेवी वसूली के दर्जनों मामले कृष्णा यादव पर दर्ज हैं.

3 दिसंबर 2020 को हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2020 को आगजनी समेत 29 घटनाओं में शामिल PLFI जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान उर्फ तूफान को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कृष्णा उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया था. कृष्णा के पास से पुलिस ने एक देशी कार्बाइन, 13 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया था.

आगजनी सहित कई घटनाओं में शामिल था कृष्णा यादव
सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव कई बड़े उग्रवादी कांडों में आरोपी है. हाल के दिनों में कृष्णा यादव ने चतरा जिले पिपरवार में बीते 18 अक्टूबर की रात वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले कृष्णा यादव ने अपने दस्ते के साथ बीते 23 अगस्त को पिपरवार स्थित कांटाघर को बम से उड़ा दिया था.

कृष्णा यादव रांची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढमू के साथ साथ चतरा के पिपरवार में सक्रिय था. कृष्णा यादव के गिरफ़्तारी से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है. रांची और लोहरदगा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने छापेमारी कर लोहरदगा के सेंहा इलाके से कृष्णा यादव को गिरफ्तार है.

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via