IMG 20210414 WA0015

नक्सलियों नें आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की दो हाइवा को किया आग के हवाले.

चतरा : कोयलांचल में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों का तांडव। नक्सलियों नें सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से कोयला ढुलाई में लगी आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की कोयला लोडेड दो हाइवा को फूका। टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाईपास सड़क की घटना। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210414 WA0016

टीएसपीसी नक्सली संगठन ने घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा। पर्चा के माध्यम से क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों व कोल कम्पनियों को संगठन का आदेश नही मानने व स्थानीय को काम मे प्राथमिकता नही देने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस पर्चा को जप्त कर जांच में जुटी गई है और नक्सलियों की धरपकड़ को ले क्षेत्र में चलाया जा रहा है विशेष छापामारी अभियान। करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है।

Share via
Send this to a friend