20210327 202250

बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर की होगी ब्रांडिंग.

देवघर : आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर के फिल्ट्रेशन व बाबा मंदिर से निकलने वाले फूल व बेलपत्र से धूप व अगरबती बनाने को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावे ऑनलाइन बैठक के दौरान बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्ट्रेशन कर इसका उपयोग करने को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने नीर की पैकिंग और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न विषयों पर बिंदुबार समीक्षा की गई। साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाले नीर को आधुनिकतम तकनीक से स्वच्छ कर मानसरोवर में जमा करने व नीर को रिसाइकिल कर इसकी ब्रांडिंग करने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर से निकलने वाले फूल-बेलपत्र से अगरबत्ती और धूप बनाने की प्रक्रिया से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बाबा पर चढ़ने के बाद इन फूल बेलपत्र का उपयोग भी सही तरीके से होगा और इससे महिलाओं व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री विवेक कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend