मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से नव नियुक्त डीजीपी तदाशा मिश्रा ने की शिष्टाचार भेंट
रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीमती मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद पर हालिया नियुक्ति तथा पदस्थापन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने कल देर शाम 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। वह झारखंड की पहली महिला डीजीपी हैं, जिन्हें दो वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत थीं।
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह भेंट तदाशा मिश्रा की नई जिम्मेदारी के बाद मुख्यमंत्री के साथ उनकी पहली मुलाकात थी।

















