IMG 20210109 WA0061

उपायुक्त के निर्देष पर अधिकारियों ने किया बेंती पंचायत का दौरा, विकास कार्यो की हुई समीक्षा.

पिपरवार : चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा के निर्देष पर शनिवार को टंडवा प्रखण्ड कार्यालय की टीम ने बेंती पंचायत का दौरा कर विकास कार्यो की समीक्षा की।टंडवा अंचलाधिकारी अनुप कच्छयप के नेतृत्व मे अधिकारियों ने बेंती पंचायत मे मनरेगा सहित अन्य योजनाओ के तहत कराये गये विकास कार्यो की समीक्षा की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीओ अनुप कच्छयप ने बताया कि उपायुक्त चतरा के निर्देष पर टंडवा प्रखण्ड के सभी पंचायतो का दौरा कर पंचायतो मे कराये गये विकास कार्यो की समीक्षा की जा रही है। बेंती पंचायत एक आर्दश पंचायत है,जिसको लेकर यहां के प्रतिनिधियो के साथ विकाश कार्यो की समीक्षा के साथ चर्चा की गई, जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त चतरा को दी जाएगी।मौके पर पंचायत सचिव सहित कई प्रतिनिधि मौजुद थे।

पिपरवार, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend