टीएसपीसी का एक लाख इनामी उग्रवादी गिरफ्तार.
लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशातं आनंद को मिली गुप्त सूचना पर फिरारी टीपीसी का एरिया कंमाडर राकेश साव पिता कोलेशवर साव घुरे हेरहंज का रहनेवाला है। वही बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सुबह में 6 बजे पांकी मोड के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी पर बालूमाथ, हेरहंज, पतरातू रामगढ़ पर दर्जनो केस दर्ज है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उक्त उग्रवादी एक लाख का ईनामी भी था। उक्त उग्रवादी पर बालूमाथ थाना में कांड संख्या 75/11 दिनांक 14/9/11 को धारा-147,148,149, 338,379,436,452,357 दर्ज हैं। इस छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार, पुअनि बबलू कुमार,थाना प्रभारी धर्मेन्द्र महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, नितीश कुमार, हव •राजेन्द्र कुमार, आ•236 विनोद कुमार, आ•1028 धर्मेद्र कुमार सिंह, आ•1158 उपेन्द्र ठाकुर मौजूद रहें।
लातेहार, मो अरबाज़





