निलंबित राज्यसभा सांसद उपसभापति से नाराज़, उपसभापति भी एक दिन के अनसन पर
दृष्टि ब्यूरो,
रविवार को राज्यसभा में हंगामा करने और उपसभापति से बदसलूकी करनें के कारण सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड हुए सांसद रातभर संसद परिसर में ही गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे. आज सुबह धरना दे रहे सांसदों से मिलने उपसभापति हरिवंश गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे और निलंबित सांसदों का हाल चाल जाना और और अपनें साथ लाई चाय सांसदों को दिया लेकिन निलंबित सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया .
धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की जब देश के हजारों किसान भूखे-प्यासे सड़कों पर इस काले कानून के खिलाफ हैं तो हम यहां किसी से व्यक्तिगत रिश्ता कैसे निभा सकते हैं, सदन में सब नियम कानून ताक पर रखकर बिल पास किया गया जो गलत है, वहीं कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा सरकार से कोई हमारे बारे में पूछने नहीं आया. विपक्ष के कई नेता आए और हमारा साथ दिया, हम यह धरना जारी रखेंगे.
वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने भी एक दिन का उपवास रखने का फैसला लिया है. यह फैसला उन्होंने कृषि बिल के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों के खुद के साथ किए गए खराब बर्ताव के खिलाफ लिया है.