vidhan shabha copy 1 1

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त समिति के सभापतियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त समिति के सभापतियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

An important meeting was held today with the chairpersons of the newly appointed committee under the chairmanship of the Jharkhand Legislative Assembly Speaker
An important meeting was held today with the chairpersons of the newly appointed committee under the chairmanship of the Jharkhand Legislative Assembly Speaker

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ,विशेषाधिकार समिति, नियम समिति और याचिका समिति के सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक

महिला, बाल विकास समिति की सभापती गांडेय से विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बैठक में हुई मौजूद

लोकलेखा समिति के सभापति विधायक मनोज यादव भी हुए मौजूद

IMG 20250124 WA0021

प्राक्कलन समिति के सभापति हेमलाल मुर्मू 

आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति रामेश्वर उरांव 

निवेदन समिति के सभापति उमाकांत रजक

अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति स्टीफन मरांडी 

पुस्तकालय विकास समिति की सभापति डा. नीरा यादव 

अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सुरेश पासवान भी मौजूद

IMG 20250124 WA0022

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में समिति के तमाम सभापति हुए शामिल। दलगत भावना से ऊपर उठकर राज का विकास करना समिति का लक्ष्य: विधानसभा अध्यक्ष।

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के तमाम सभापति शामिल हुए। नवगठित समितियां के सभापतियों के साथ हुई बैठक के बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के इंर्पोटेंस की जानकारी देते हुए बताया कि समिति में पक्ष विपक्ष दोनों दलों के विधायक रहते हैं और दलगत भावना से ऊपर उठकर राज की जनता के विकास के लिए काम करते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि आगामी समय में समिति की व्यवस्था को और बेहतर करना है इसका संकल्प सभी अध्यक्ष के साथ लिया गया। बैठक में मुख्य सचिव सहित तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via