झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का दूसरा स्थापना दिवस आज, झारखंड राज्यपाल ने किया समारोह का उद्घाटन
झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का दूसरा स्थापना दिवस आज, झारखंड राज्यपाल ने किया समारोह का उद्घाटन।

रांची: झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का दूसरा स्थापना दिवस आज राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.समारोह का आयोजन बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया गया है.समारोह का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप जलाकर किया।
राज्यपाल ने कहा आने के बाद बहुत कुछ समझने में लगा हूं. यह विश्वविद्यालय आशा का केंद्र है छात्रों के लिए ,झारखण्ड के विकास की आवश्यकता अभी है यह विश्विद्यालय उन छात्रों के लिए जो आगे बढ़ना चाहते है। यहां पर विश्वविद्यालय शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है