IMG 20241001 WA0047

भाजपा किसान मोर्चा की सांगठनात्मक बैठक आगामी बिधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यालय मे संपन्न

भाजपा किसान मोर्चा की सांगठनात्मक बैठक आगामी बिधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यालय मे संपन्न।

IMG 20241001 WA0046

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रदेश कार्यालय मे भजपा किसान मोर्चा की सांगठनात्मक बैठक आगामी बिधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने किया…..

बैठक मे मुख्य रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह झारखण्ड प्रभारी राम नरेश तिवारी शामिल हुवे l

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को प्रचंड बेग से गिराने का कम करें किसान मोर्चा
:राम नरेश तिवारी

इस लूट और धोखे की सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु आगामी 7
अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा :पवन साहू

राम नरेश तिवारी जी ने कार्यकर्त्तावो को सम्बोधित करते हुवे कहा की आप सभी जनता के बीच जाकर मोदी जी द्वारा किसानों के हित को लेकर उनके द्वारा लायी गयी 430 योजनाओं की चर्चा करें और तय करें की आज से रोज 10 योजनाओं की चर्चा उनके बीच जाकर करना हैं,
पवन साहू जी ने कहा की किसानो के ऋण माफ़ी के नाम पर किसानों को ठगने का कम कर रही हैं हेमंत सरकार साल 2000 से पहले के ऋण को माफ कर रही हैं जबकि वादा था अभी से माफ करने का, किसानों का बिजली बिल भी माफ नहीं किया गया हैं एवं किसानों के धान खरीद का बकाया भी अभी तक सरकार ने नहीं दिया हैं, इन्ही सब मुद्दों को और अति ब्रिष्टि से ख़राब हुवे किसान की सब्जियों के मुआबजे के को लेकर आगामी 7अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर किसान मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा l

बैठक को राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा बजरंगी प्रसाद यादव एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह ने भी सम्बोधित किया l

इस बैठक का संचालन महामंत्री अर्जुन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अजय मुंडा ने किया l

इसा बैठक मे महामंत्री अर्जुन सिंह, अजय मुंडा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, रंजय भारती, रीता प्रसाद, विक्रांत उपाध्याय, अरबिंद सिंह खुराना, राजेश कुशवाहा, मंत्री मनमित अकेला, प्रभात रंजन, सदानंद महतो, कमलेश मंडल, प्रणिता झा, बिनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष टोनी जैन सह कोषाध्यक्ष संतोष साहू, कार्यालय मंत्री अजय दुबे,सुरेंद्र नाथ, मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, अंचल तिवारी, सुनील सिंह, कामाख्या गिरी, संकेत तिवारी, सोशल मिडिया बैभव सिंह, कुंदन सिंह, प्रबिन सिंह एवं आई टी सेल,सभी प्रमंडल प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सह संयोजक,जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष शामिल हुवे l

Share via
Share via