IMG 20210427 WA0028

गढ़वा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नीति आयोग नें दी मंजूरी.

गढ़वा : गढ़वा में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या एवं होती मौतों के बीच गढ़वा में एक राहत वाली खबर आई है नीति आयोग ने गढ़वा जिले को ऑक्सीजन प्लांट दिया है जिससे अब गढ़वा को ऑक्सीजन की कमी नही खलेगी और सदर अस्पताल में एक साथ एक सौ बेड पर ऑक्सीजन मशीन की पाइप पहुँच जाएगी जो कि जिले वासियो के लिए राहत वाली खबर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा सदर अस्पताल के परिसर में जो यह मशीन आप देख रहे है यह है ऑक्सीजन प्लांट। इस ऑक्सीजन प्लांट से एक घण्टे में पांच हजार लीटर प्रति घन्टा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती है। इसे डायरेक्ट कोविड अस्पताल में पाइप लाइन के जरिये पहुंचाया जाएगा जो एक साथ एक सौ बेड में यह पाइप लाइन जुड़ेगा और अस्पताल की क्षमता ऑक्सीजन युक्त एक सौ बेड हो जाएगी।

ऑक्सीजन प्लांट जब से गढ़वा में आया है तब से भाजपा और जेएमएम इसे अपनी-अपनी उपलब्धि बता रहे है। जेएमएम का कहना है कि अभी मोदी जी लगाए या हेमन्त जी लगाए अभी सिर्फ और सिर्फ जान बचना चाहिए राजनीति बाद में होगी। वहीं भाजपा ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट मिलना गढ़वा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है यह केंद्र सरकार की देन है।

गढ़वा में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो और मरीजो तक पहुँचे इसके लिए जिले के अधिकारी भी खूब मेहनत कर रहे है। जिले के डीडीसी खुद इसकी मोनेटरिंग कर रहे है ताकि ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा गढ़वा जिला आत्मनिर्भर हो सके। वहीं जिले के सिविल सर्जन ने कहाकि की अभी सदर अस्पताल में प्रतिदिन दो हजार लीटर की ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

पूरे देश मे नीति आयोग ने जनवरी माह में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201.58 करोड़ की आवंटन देश के विभिन्न जिलों को मिली थी जिसमे झारखंड के चार जगहों को चुना गया था, जिसमे गढ़वा भी एक है गढ़वा में इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का अहम योगदान है कि गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके में कोरोना के इस विषम परिस्थितियों के बीच गढ़वा को यह ऑक्सीजन प्लांट मिल गया जो अभी संजीवनी बूटी से कम नही है।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend