20210427 131844

नारायणपुर बाजार समेत अन्य स्थानों पर अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को प्रशासन ने करवाया बंद.

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार समेत मुरलीपहाड़ी, चैनपुर समेत अन्य स्थानों पर सरकार द्वारा निर्देशित सुरक्षा सप्ताह के नियमों के विरुद्ध संचालित कपड़े,जुटे आदि के दुकानों की औचक निरीक्षण सोमवार शाम को नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद यादव अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह थाना प्रभारी अभय कुमार ने किए वही निरीक्षण के क्रम में कुछ कपड़े और जूते की दुकान है खुली मिली जिन्हें अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों का अनुपालन शतप्रतिशत सभी को करना है।

मौके से अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों में ऐसी खबरें आ रही थी कि नारायणपुर प्रखंड में कई कपड़े एवं जूते की कई दुकानें सुरक्षा सप्ताह के नियमों को ताक में रखकर संचालित की जा रही है उसी खबर के आधार पर हमने नारायणपुर बाजार चैनपुर बाजार और मुरली पहाड़ी बाजार समेत अन्य स्थानों में औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में कुछ दुकानें खुली पाई गई जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही मौके से अधिकारियों प्रशासन ने कई दुकानों को कड़ी फटकार भी लगाए

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via