20250509 183650

पाकिस्तान की 300-400 ड्रोन घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारत ने दिया करारा जवाब : MEA

पाकिस्तान की 300-400 ड्रोन घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारत ने दिया करारा जवाब
लेह से सरक्रीक तक 36 जगहों पर हमला, तुर्किये निर्मित ड्रोन का खुलासा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डेस्क9 मई : भारत ने 8 से 9 मई की रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये ड्रोन तुर्किये निर्मित थे और इनका मकसद सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना व खुफिया जानकारी जुटाना था। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों से कई ड्रोन मार गिराए।
पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को बनाया ढाल
कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्यमिका सिंह ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 7 मई की शाम 8:30 बजे असफल ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद भी अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह जानते हुए कि भारत की जवाबी कार्रवाई तेज होगी।” फ्लाइट रडार 24 के डेटा का हवाला देते हुए उन्होंने दिखाया कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया था, जबकि कराची-लाहौर मार्ग पर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ानें जारी थीं। भारतीय वायुसेना ने संयम बरतते हुए अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार नष्ट
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उड़ी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी हथियारों और सशस्त्र ड्रोन से गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन हमले किए, जिसमें एक एयर डिफेंस रडार नष्ट हो गया। इसके अलावा, बठिंडा सैन्य स्टेशन पर हमला करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी सशस्त्र UAV को पकड़कर निष्क्रिय कर दिया गया।
तुर्किये के ड्रोन का खुलासा
ड्रोन मलबे की फॉरेंसिक जांच में पता चला कि ये तुर्किये निर्मित थे। कर्नल कुरैशी ने कहा, “इन ड्रोन का उद्देश्य भारत की वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण और खुफिया जानकारी जुटाना था।” भारतीय सेना ड्रोन हमलों के पीछे की साजिश की गहन जांच कर रही है।
भारत का कड़ा रुख
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने चेतावनी दी कि भारत किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की यह हरकत न केवल द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।”
भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस घटना की निंदा करने और पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है।

Share via
Send this to a friend