पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: झारखंड से बिहार जा रही 1342 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पलामू : पलामू जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक, पलामू को 29 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली कि एक पीकअप वैन में अवैध शराब झारखंड से बिहार की ओर तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी के निर्देश पर न्यू फोरलेन, ग्राम बहलोलवा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पीकअप वैन (रजिस्ट्रेशन संख्या JH01FX-8446) को रोका गया। वैन सवार व्यक्तियों ने दावा किया कि वाहन में पानी लदा है और उन्होंने एक इनवॉइस बिल भी दिखाया। लेकिन गहन तलाशी में वैन में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी मिली, जिसके कोई वैध कागजात नहीं थे।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे रांची से शराब खरीदकर औरंगाबाद (बिहार) में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सरोज प्रजापति और सुरेंद्र महतो शामिल हैं l पुलिस ने इनके पास से अवैध अंग्रेजी शराब की 150 कार्टन (लगभग 1342 लीटर), एक मोबाइल फोन और पीकअप वैन बरामद किए हैं।
इस मामले में सदर थाना कांड संख्या-12/2026, दिनांक 29.01.2026 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 272/274/336(3) एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

















