panchayat chunav

झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है, और इसकी घोषणा त्योहारों के खत्म होने के बाद हो सकती है।

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है, बूथों के गठन का काम भी पूरा कर लिया गया है. जिसके अनुसार प्रदेश में कुल 53,480 बूथों का गठन किया गया है. जिसमे तक़रीबन 2.35 करोड़ मतदाताओं के लिए 500/ प्रति आबादी पर एक वोटिंग बूथ का गठन किया गया है. मतदाताओं में 1.21 करोड़ पुरुष है वही 1.13 करोड़ महिलाएं भी शामिल हैं.
इन्हे भी पढ़े :-कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मनाया बलिदान दिवस किया गया रक्तदान ।
सबसे ज्यादा बूथ का गठन गिरिडीह जिले में किया गया है जिसकी कुल संख्या 4,460 है . दूसरी तरफ राज्य के राजधानी रांची में 3,631 बूथों का गठन किया गया है, पलामू जिले में 3,305 बोथो का, हजारीबाग जिला में 3,078 बूथों का और खूंटी जिला में 990 बूथों का गठन किया गया हैं. राज्य में सबसे कम बूथ लोहरदगा जिले में हैं जिसकी कुल संख्या 803 है. वही बाकि जिलों में बूथों की संख्या एक से तीन हजार के बीच है.
इन्हे भी पढ़े :-हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा।
पुरे राज्य में कुल 53,480 बूथों का गठन किया गया है
राज्य में पंचायत चुनाव में 1 लाख से भी ज्यादा बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किये जाएंगे. राज्य में पहले से ही 52 हजार बैलेट बॉक्स उपलब्ध हैं. वही राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से 50,000 बैलेट बॉक्स मंगाया है. सभी बैलेट बॉक्स को विभिन्न जिलों में भेज दिया गया है.पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर भी तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया गया है.ऐसा कायष लगाया जा रहा है की राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा त्योहारों का मौसम खत्म होने के ठीक बाद ही कर दी जाएगी. वही दूसरी तरफ राज्य सरकार कोविड संक्रमण को लेकर भी सतर्क है और पैनी नजर भी बनाये हुए है. आने वाले कैबिनेट की बैठक में भी विचार के बाद चुनाव कराने पर फैसला सम्भवता लिया जा सकता है. खैर, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक पंचायत चुनाव कराने से संबंधित किसी भी प्रस्ताव के तैयार किये जाने से इनकार भी करते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend