20260103 203355

सिमडेगा में पारा लीगल वॉलेंटियर्स की बैठक: नशा मुक्त भारत और बाल विवाह उन्मूलन पर विशेष जोर

शंभू कुमार सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) सिमडेगा द्वारा नियुक्त पारा लीगल वॉलेंटियर्स (पीएलवी) की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को डालसा कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने की। बैठक की शुरुआत नववर्ष की शुभकामनाओं से हुई, जिसमें सचिव ने सभी पीएलवी को नए वर्ष 2026 में अधिक ऊर्जा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने पीएलवी की पिछले वर्ष की लगन और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि इसी उत्साह को बनाए रखते हुए वर्ष 2026 में विधिक जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने पीएलवी को समाज के कमजोर, वंचित और अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए सेतु की संज्ञा दी।

बैठक में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक जिले में ‘नशा जागरूकता एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शन: नशामुक्त भारत’ अभियान के आयोजन की जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत जिले के सभी लीगल लिटरेसी क्लबों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विद्यालयों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निबंध लेखन, चित्रांकन और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। पीएलवी को इन कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, जिले में चल रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त विशेष अभियान पर जोर देते हुए सचिव ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए जन-जागरूकता, निगरानी और त्वरित सूचना तंत्र को मजबूत करना जरूरी है। इसमें पारा लीगल वॉलेंटियर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक के अंत में सभी पीएलवी ने नशामुक्त समाज और बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में बड़ी संख्या में पारा लीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित थे।

Share via
Share via